बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। गुरुवार को जिले के कंटी घाट पर दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि महिला-बच्चों सहित 63 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शंकरपुर (बलरामपुर) निवासी गुंजन रात में बेटे सुनील की शादी में बारात लेकर झारखंड जा रहे थे। बस में लगभग 80 लोग सवार थे। तेज रफ्तार बस कंटी घाट की खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में सीताराम (18) और गोपीनाथ (12) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज और फिर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजा गया।
प्रशासनिक कार्रवाई: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। सीएमएचओ डॉ. संतोष गुप्ता व क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।