SURGUJA UNIVERSITY VACANCY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में विभिन्न रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याताओं के लिए निकली भर्ती …जानें शर्तें, अंतिम तिथि समेत अन्य जरूरी चीजें।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा ( अम्बिकापुर) ने विभिन्न सह-प्राध्यापक/प्राध्यापक पदों के लिए भर्ती निकाली है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है जिसमें सभी आवश्यक अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, शर्तें व अन्य बिंदु शामिल हैं।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के विश्वविद्यालय शिक्षण विभागान्तर्गत जैव प्रौद्योगिकी, फार्म फारेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, एवं प्रयोजनमूलक हिन्दी विभागों के प्राध्यापक / सह-प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदो के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एंव निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 10.09.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
SURGUJA UNIVERSITY VACANCY – कुल 07 पदों पर निकली भर्ती –
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अतिथि व्याख्याता के रिक्त पदों में जैव प्रद्योगिकी के लिए 02 सह प्राध्यापक, फार्म फॉरेस्ट्री के लिए 01 प्राध्यापक व 02 सह प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस के लिए 01 प्राध्यापक, प्रयोजनमूलक हिंदी के लिए 01 सहायक प्राध्यापक की सीटें रिक्त है। यानी कुल 07 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
- आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सेट/नेट एम. फिल, पी-एच.डी. अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।
- दिनाक 10.09.2024 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित हो कर आवेदन कर सकते हैं, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शमिल किया जाएगा। ई-मेल से भेजे गये आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा। वर्तमान में ऑफलाईन अथवा डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। भविष्य में आवेदन स्वीकार करने की इस प्रक्रिया में ऑनलाईन पोर्टल तैयार होने पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभावित होगा।
- अन्तिम तिथि तक विश्वविद्यालय में प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
- प्राप्त आवेदनों की पदवार अंतरिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 16.09.2024 को विश्वविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
- गुणानुक्रम अनुसार अंतरिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 18.009.2024 तक होगी।
- अन्तिम सूची का प्रकाशन दिनांक 20.09.2024 को किया जावेगा। जिसका अवलोकन विश्वविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाइट पर किया जाएगा।
- आमंत्रित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा कि संबंधित के विरूद्ध पूलिस / न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधिन नहीं है, साथ ही अभ्यर्थी किसी अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय सेवा में नहीं है एव पूर्व में किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में शिकायत/कार्य संतोषजनक नही पाए जाने के आधार पर अभ्यर्थी की सेवा समाप्त नहीं की गयी है।
- आवेदन उपरान्त संबंधित आमंत्रित चयनित अभ्यर्थी यदि समय सीमा में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं होता है तो उसे उस दशा में अगले चरणों में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।
- अतिथि व्याख्याताओं एवं अन्य की सेवाएं भविष्य में नियमितीकरण का आधार नही होगा।