SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अब तक 14 हज़ार से अधिक सीटें खाली …एक बार फिर बढ़ी प्रवेश तिथि।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में अब भी सभी सीटों पर प्रवेश नहीं हो सका है। इस वर्ष कई बार प्रवेश तिथि बढ़ाई गई है, फिर भी सीटें पूरी नहीं हो रही हैं। वहीं, शासन ने एडमिशन की तिथि को 15 दिन और बढ़ा दिया है।
SURGUJA UNIVERSITY – 30 सितंबर तक बढ़ी प्रवेश तिथि –
SURGUJA UNIVERSITY
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में यूजी एवं पीजी की 38 प्रतिशत सीटें खाली हैं। एडमिशन के लिए उम्मीदवार नही मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए शासन द्वारा 30 सितंबर तक प्रवेश हेतु तिथि में वृद्धि किया गया है। बीए, बीकॉम में 80 से अधिक सीटें रिक्त हैं। कई कॉलेजों में बीएससी मैथ्स की 1500 से अधिक सीटें खाली हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – दुबारा आयोजित किया जाएगा इंडक्शन कार्यक्रम –
इस बार 15 सितंबर तक सिर्फ 23 हजार 238 उम्मीदवारों ने ही प्रवेश लिया। 14 हजार 697 सीटें खाली रह गई हैं। बहरहाल स्थिति देखकर नहीं लग रहा है कि प्रवेश में ज्यादा इजाफा होने वाला है। कॉलेजों में यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में इस साल से चार वर्षीय अंतर विषयीय पाठ्यक्रम शुरू हुआ है। ये नया पाठ्यक्रम है। कॉलेजों में इस नए पाठ्यक्रम के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को इसके बारे में बताया गया है। फिर पढ़ाई शुरू हुई। अब फिर से एडमिशन का समय बढ़ाए जाने पर नए छात्र प्रवेश लेते हैं तो क्या इनके लिए दोबारा इंडक्शन कार्यक्रम होगा।