छ. ग. रायगढ़ जिले में निकली आवास मित्र के पदों पर बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ रायगढ़ आवास मित्र भर्ती 2024 -Cg Raigarh Awas Mitra Recruitment 2024संचालक संचालनालय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्रियों की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के पदों पर भर्ती हेतु कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ कार्यालय में दिनांक 10/09/2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ।awas Mitra Bharti Raigarh 2024के लिए योग्यता रखने वाले समस्त बेमेतरा निवासी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं ।Raigarh Awas Mitra Bharti 2024 के लिए आवेदक को रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा । Cg Govt job से जुड़ी समस्त जानकारी नीचे दिया गया है । ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है कृपया एक बार जरूर देखें । Chhattisgarh Raigarh Awas Mitra Apply Offline 2024
🖤 छत्तीसगढ़ रायगढ़ आवास मित्र भर्ती 2024🖤
संस्था का नाम | कार्यालय जिला पंचायत रायगढ़, छत्तीसगढ़ | ||||||||||||||||||||||||||||
पद का नाम | आवास मित्र | ||||||||||||||||||||||||||||
पदों की संख्या | प्रत्येक समुह में एक आवास मित्र | ||||||||||||||||||||||||||||
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन | ||||||||||||||||||||||||||||
जॉब लेवल | राज्य स्तरीय | ||||||||||||||||||||||||||||
नौकरी श्रेणी | अस्थाई भर्ती | ||||||||||||||||||||||||||||
| रायगढ़ निवासी |
🖤 अप्लाई कैसे करें 🖤
नीचे दिए गए आवेदन फार्म के साथ अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता संलग्न कर उसे लिफाफा में डालकर कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ छत्तीसगढ़ के पते पर रजिस्टर डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजें🖤 आवास मित्र हेतु आवश्यक दस्तावेज 🖤
आवेदक का आधार कार्ड
कक्षा दसवीं की अंक सूची
कक्षा 12वीं की अंकसूची
यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें (आवास मित्र/महिला स्व सहायता समूह के सदस्य/बैंक सखी)।
🖤 भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी 🖤
आवास मित्र का पद पूर्ण रूप से अस्थाई होगा यह केवल प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता तक ही होगी।
प्रत्येक आवास की पूर्णता पर आवास मित्र को ₹1000 दिया जाएगा । एक आवास मित्र को लगभग 150 आवास मकान पूर्ण कराने होंगे ।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें ।
🖤 आवास मित्र चयन प्रक्रिया (Selection Process)🖤
अभ्यर्थी का चयन कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा
अनुभव में 10 से 15 अंक दिए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए अपने जिला पंचायत से संपर्क करें ।