अंबिकापुर। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में जमीन माफियाओं के कारनामे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरका कछार इलाके में रहने वाले एक युवक का अपहरण कर उसे सात दिन तक होटल में बंधक बनाए रखा गया। इस दौरान जमीन माफियाओं ने दबाव बनाकर करोड़ों की जमीन मात्र 88 लाख रुपए में रजिस्ट्री करा ली।
सूत्रों के मुताबिक, अपहरण किए गए युवक के पिता की नामांतरण की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई। पटवारी की मिलीभगत से मृतक पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र लिए बिना ही जमीन को बेटे के नाम दर्ज करा दिया गया। इसके बाद दबाव डालकर उस जमीन को माफिया के कब्जे में दिलाया गया।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान युवक को होटल में लगातार धमकाया गया ताकि वह विरोध न कर सके। आखिरकार दबाव के चलते रजिस्ट्री पूरी कराई गई।
मामला अब कलेक्टर तक पहुंच चुका है। पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह जमीन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में और भी निर्दोष परिवार इनके शिकार बन सकते हैं। फिलहाल जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।